आज बाइडेन से मुलाकात करेंगे PM मोदी, चीन और पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होनी है। यह मीटिंग भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे होगी। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे यह पहली मुलाकात है। पीएम मोदी और बाइडन की मुलाकात पर दुनिया की नजर टिकी हुई है। दरअसल चीन और पाकिस्तान की खास नजर इस मुलाकात पर है।

 

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी मिले और भारत के साथ मजबूत रिश्ते की पहल की। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच आतंकवाद, कोरोना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

 

पीएम मोदी और बाइडन की मुलाकात से भारत-अमेरिका के बीच अगले तीन सालों का ब्लूप्रिंट तैयार होगा। बता दें कि पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने कई कंपनियों के CEO से भी मुलाकात की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News