PM मोदी 4 फरवरी को करेंगे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन,लोग एक साथ बोलेंगे 'वंदे मातरम'

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इसी दिन चौरी-चौरा की घटना हुई थी जो आजादी की लड़ाई की ऐतिहासिक घटनाओं में एक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को समर्पित एक डाक टिकट जारी करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। वहीं चौरी चौरा शताब्दी समारोह में एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की भी तैयारी है। यह कीर्तिमान एक तय समय में 30 हजार से अधिक लोगों द्वारा 'वंदे मातरम' बोलकर उसका वीडियो अपलोड करने का होगा। चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को मनाने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है।

PunjabKesari

राज्य के सभी 75 जिलों में इस साल 4 फरवरी से अगले साल 4 फरवरी तक विभिन्न समाराहों का आयोजन किया जाएगा। चौरी चौरा गोरखपुर का एक गांव है। आजादी के आंदोलन के दौरान यह गांव ब्रिटिश पुलिस तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बीच हुई हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में रहा। चौरी चौरा में 4 फरवरी, 1922 को स्थानीय पुलिस और राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं के बीच अप्रत्याशित संघर्ष हुआ और फिर क्रोध से भरी हुई भीड़ ने चौरी-चौरा के थाने में आग लगा दी और 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया था। चौरी चौरा की इस घटना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' को आघात पहुंचा, जिसके कारण उन्हें इसे स्थागित करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News