केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ बुधवार को बैठक करेंगे PM मोदी, कोरोना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोरोना संबंधी हालात पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की जा सकती है। यह बैठक बुधवार शाम को डिजिटल तरीके से होगी।

PunjabKesari

बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है। इसमें covid-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है।

PunjabKesari

इससे करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों के विभिन्न समूहों के साथ बैठकें की थीं और उनके मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की थी। ये बैठकें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई थीं और ज्यादातर बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे थे। सियासी पर्यवेक्षकों और भाजपा के अंदरुनी सूत्रों का मानना है कि मंत्री परिषद की बैठकों का ऐसे समय में होना विशेष महत्व रखता है जब राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें चल रही हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News