गरीब कल्याण अन्न योजना के गुजरात के लाभार्थियों से मंगलवार को चर्चा करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गरीब कल्याण अन्न योजना के गुजरात के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यह जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी। पीएमओ ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में इस योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री एक जनभागीदारी कार्यक्रम भी शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मुफ्त अनाज सुनिश्चित कराती है। इसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ‘‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’’ के तहत पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) निःशुल्क वितरित किया जाता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News