20 फरवरी को नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नीति आयोग (NITI Aayog) की संचालन परिषद की 20 फरवरी को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और श्रम सुधारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नीति आयोग का शीर्ष निकाय परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकरी अधिकारी शामिल हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं। सूत्रों के अनुसार परिषद covid-19 टीकाकरण कार्यक्रम समेत स्वास्थ्य, श्रम सुधारों और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में चर्चा करेगी। संचालन परिषद पिछली बैठकों के एजेंडे पर उठाए गए कदमों की की भी समीक्षा करेगी। परिषद की बैठकें नियमित रूप से होती है। इसकी पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई थी। covid-19 महामारी के कारण संचालन परिषद की बैठक पिछले साल नहीं हो पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News