BRICS Summit : आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, अफगान संकट पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी डिजिटली इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

PunjabKesari

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम मोदी ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी शामिल होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में गोवा में सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इस साल ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है। इस बार शिखर सम्मेलन का टॉपिक: ‘ब्रिक्स @15: निरंतरता, समेकन और आम सहमति की खातिर अंतर-ब्रिक्स सहयोग’। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कोरोना वायरस के प्रभाव और अन्य मौजूदा वैश्विक वह क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News