PM मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 06:08 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 67वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई को किए अपने ट्वीट में कहा था कि जो भी 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो वे विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास से प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे, जिन्होंने लोगों की जिंदगी में बदलाव किए हैं। कृपया आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए साझा करें।'  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News