दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने आज पूरे विश्व में बनाई अपनी पहचान

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हें। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर खुशी होती है कि ये विश्वविद्यालय आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है। मैं आज यहां एक मुख्य अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के एक सदस्य के रूप में आया हूं। 

 

विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स को बधाई: पीएम मोदी

  • आज जो साथी graduate हो रहे हैं, उनको और उनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  • एक ऐसे समय में graduate होना जब दुनिया इतने बड़े संकट से जूझ रही है, ये कोई आसान बात नहीं है।लेकिन आपकी क्षमताएं इन चुनौतियों से कहीं ज्यादा बड़ी हैं।
  • एक समय था जब लोग सवाल उठाते थे कि इस तरह की यूनिवर्सिटी कितना आगे बढ़ पाएगी।
  • लेकिन यहां के विद्यार्थियों ने, प्रोफेसर्स ने और यहां से निकले Professionals ने इन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं।
  • आज आप ऐसे समय में इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, जब pandemic के चलते पूरी दुनिया के Energy sector में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं।


समस्याओं का समाधान करने वाला होता है सफल: पीएम मोदी 

  • आज देश अपने Carbon footprint को 30-35% तक कम करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। 
  • प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में Natural Gas की हिस्सेदारी को हम 4 गुणा तक बढ़ाएं।
  • ऐसा नहीं है कि सफल व्यक्तियों के पास समस्याएं नहीं होती।  
  • लेकिन जो चुनौतियों को स्वीकार करता है, उनका मुकाबला करता है, उन्हें हराता है, समस्याओं का समाधान करता है, वो सफल होता है। 

 

छात्रों को प्रदान की जाएगी डिग्री 
दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में 'इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन', 'ट्रांसलेशनल रिसर्च सेंटर' और 'स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही 2600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा भी प्रदान किए जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News