स्मार्ट कृषि पर आज एक वेबिनार को संबोधित करेंगे PM मोदी, प्राकृतिक खेती समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मार्ट कृषि पर एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। स्मार्ट कृषि पर एक महत्वपूर्ण वेबिनार (इंटरनेट के जरिए आयोजित कार्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। इस वेबिनार को मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। वेबिनार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल होंगे।

 

इनके अलावा कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी तथा सहकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा और कई सरकारी अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दिन भर चलने वाले वेबिनार में प्राकृतिक खेती, डिजिटल कृषि परिवेश प्रणाली सहित पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News