प्रधानमंत्री मोदी आज ‘सिडनी डायलॉग' को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 07:09 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित ‘‘सिडनी डायलॉग'' को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 18 नवंबर को सुबह नौ बजे के करीब सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे। वह भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार रखेंगे।'' 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा। सिडनी डायलॉग का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है। यह आयोजन ऑस्ट्रलियाई रणनीतिक व नीति संस्थान की पहल है। 

पीएमओ के मुताबिक इस आयोजन का मकसद राजनीतिक, व्यावसायिक और सरकार में शामिल नेताओं को साथ लाने, नए विचारों को सामने लाने और उभरते व महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी से पैदा होती चुनौतियों व अवसरों के मद्देनजर साझा सहमति बनाने के लिए काम करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News