कोरोना काल में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी, बाइडन-बोरिस जॉनसन को भी छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की कमान संभाली है, उसकी धाक दुनियाभर में मानी गई है। कोरोना संकट के बीच भी पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार और इसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' (Morning Consult) की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक दुनिया के नेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है।  

PunjabKesari

सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से आगे हैं। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी और तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्‍ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं।

PunjabKesari

 ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को छठां स्थान मिला है। मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने भारत में 2,126 वयस्कों पर किए गए सर्वे में पीएम मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया, जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत किया है। इस ट्रैकर को 17 जून को अपडेट किया गया। 

PunjabKesari

जानिए किस नेता को मिली कितनी अप्रूवल रेटिंग

  • पीएम नरेंद्र मोदी (66%)
  • इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65%)
  • मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%)
  • ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%)
  • जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%)
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%)
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%)
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%)
  • दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37%)
  • स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36%)
  • ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%)
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35%) 
  • जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29%)
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News