PM मोदी ने कोरोना पर ट्रूडो से की बात, भारतीयों की देखभाल के लिए कहा- धन्यवाद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कोरोना वायरस (covid-19) से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इससे निपटने के उपायों पर बात की और सहमति जताई कि समूचे विश्व को इस मौके पर एकजुटता और तालमेल के साथ वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने तथा सामूहिक अनुसंधान की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने इस खतरनाक वायरस पर जस्टिन ट्रूडो से बात की है।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री को कनाडा में रह रहे भारतीयों की अच्छे से देखभाल के लिए धन्यवाद दिया और महामारी से लड़ने के लिए कनाडा के साथ सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गर्मजोशी से बात हुई और इस कठिन समय में कनाडा में भारतीय नागरिकों की देखभाल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News