लेह दौरे के बाद अचानक राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, गंभीर मुद्दों पर हुई चर्चा(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बातचीत की। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 


राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी...।  यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी और भारतीय सैन्य बलों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेह का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया था। 

PunjabKesari
इस झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिसमें चीन को भी काफी नुकसान होने की खबरें हैं। वहीं उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर लिखा कि भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्‍चय दृढ़ रहना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News