रैली के दौरान बेहोश हुआ कैमरामैन, पीएम मोदी ने बीच में ही रोक दिया भाषण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखी। जनसभा में संबोधन के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसे देख पीएम ने अपना भाषण ही रोक दिया। दरअसल सभा में मोदी के भाषण को कवर कर रहा एक कैमरामैन अचानक बेहोश होकर गिए गया जिससे हड़कंप मच गया।

शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने जैसे ही भाषण शुरू किया तो एक कैमरामैन बेहोश हो गया और नीचे गिर गया। पीएम ने तत्‍काल अपना भाषण रोकते हुए अधिकारियों को एंबुलेंस का इंतजाम करने के निर्देष दिए। कैमरामैन का नाम किशन रमोलिया बताया जा रहा है जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि सभा में मौजूद लोग कैमरामैन को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। वहीं पीएम मंच पर चुप खड़े हैं। उन्होंने अपने साथ मौजूद अधिकारियों से भी ऐम्बुलेंस का इंतजाम करने के बाद जिसके बाद उन्होंने अपना भाषण फिर से शुरू किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News