Ukraine Russia War: PM मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से की बात, यूक्रेन संकट पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ यूक्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श किया और दोनों देशों के बीच तुरंत युद्धविराम करके विवाद का कूटनीतिक समाधान खोजे जाने पर बल दिया। PMO बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन के बारे में बातचीत में वहां मानवीय संकट की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने भारत की अपील को दोहराया कि हिंसक कार्रवाई तुरंत बंद हो तथा संबद्ध पक्ष कूटनीति एवं संवाद के रास्ते पर लौटें।

 

पीएम मोदी ने रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी वार्ता का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे इस संकट का जल्द ही समाधान हो सकेगा। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रट को यूक्रेन के भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान की प्रगति से अवगत कराया और यूक्रेन की जनता को दवा सहित सभी आवश्यक मानवीय सहायता सुलभ कराने के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने पिछले साल अप्रैल प्रधानमंत्री रट के साथ हुई वर्चुअल बैठक को याद किया और उन्हें जल्द से जल्द भारत की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News