PM मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से की बात, कोरोना संकट में सहायता के लिए कहा 'धन्यवाद'

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्शेरिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने covid-19 महामारी की मौजूदा लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई। पीएम मोदी ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

 

पीएम मोदी ने भूटान नरेश के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ जंग में भूटान की भूमिका की सराहना की और महामारी के खिलाफ किए जाने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त कि मौजूदा संकट से भारत और भूटान के बीच विशेष मैत्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध आपसी समझ, आपसी सम्मान, साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों के बीच सौहार्द पर आधारित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News