अफगान संकट समेत अन्‍य मुद्दों पर PM मोदी ने की जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जर्मनी की चांसलर एंजला मकेर्ल के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम और इसके दुनिया तथा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव पर विशेष रूप से बात की। उन्होंने शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाए रखने पर जोर देते हुए वहां फंसे लोगों की वापसी पर भी प्राथमिकता के साथ बात की। 
PunjabKesari
उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन, जलवायु और ऊर्जा को केन्द्र में रखते हुए विकास में सहयोग और व्यापार तथा आर्थिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कोप-26 की आगामी बैठक सहित बहुपक्षीय रूचि के विभिन्न विषयों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा से संबंधित संवाद पर भी बात की। दोनों नेताओं ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के साझा द्दष्टिकोण पर भी जोर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News