IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- Covid के बाद दुनिया होगी अलग

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोरोना का यह संकट काल दुनिया मे बहुत बड़े बदलाव लेकर आया है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि ये संकटकाल दुनिया में बहुत बड़े बदलाव लेकर आया है, पोस्ट कोविड दुनिया बहुत अलग होने जा रही है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका तकनीक की ही होगी। पीएम मोदी के संबोधन की मुख्यें बातें इस प्रकार:-

 

पहली बार प्राइवेट इनवेस्टमेंट के खुले रास्ते: पीएम मोदी 

  • Post COVID world बहुत अलग होने जा रहा है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका टेक्नोलॉजी की ही होगी।
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए ये बहुत बड़ी ताकत है।
  • कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सीखा दी है कि वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है। 
  • पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में Innovation और नए Startups के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं।
  • पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं। 
  • 2 दिन पहले ही, BPO सेक्टर के Ease of doing business के लिए भी एक बड़ा रिफॉर्म किया गया है।

 

नए मंत्र को लेकर करें काम: पीएम मोदी 

  • ऐसे प्रावधान जो Tech Industry को Work From Home या फिर Work From Anywhere जैसी सुविधाओं से रोकते थे, उनको भी हटा दिया गया है।
  • ये देश के IT Sector को Globally और Competitive बनाएगा और आप जैसे Young Talent को और ज्यादा मौके देगा।
  • आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है।
  • आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News