PM मोदी ने विजय दिवस के नायकों को किया नमन, कहा- स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा उनका नाम

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलादेश विजय दिवस के अवसर पर इस लड़ाई के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के पराक्रमों को याद करते हुए सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं।

PunjabKesari

मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। बंगलादेश को पाकिस्तान से अलग कर स्वतंत्र राष्ट्र बनाने को लेकर हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। बंगलादेश की आजादी में अहम योगदान देने वाले भारतीय सेना के जवानों को भी इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना को एकतरफा एवं बिना शर्त्त समर्पण करना पड़ा था जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान बंगलादेश के तौर पर नया देश बना। आज ही के दिन वर्ष 1971 में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अब्दुल्लाह खान नियाजी ने अपने 93000 जवानों के साथ भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News