PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन और कई अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 



प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी सोमवार शाम करीब छह बजे गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी की यात्रा के दूसरे दिन बनासकांठा जिले के दियोदर में 600 करोड़ रूपए से र्निमित एक नये डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

प्रधानमंत्री बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पालनपुर में बनास डेयरी प्लांट में पनीर उत्पादों और अन्य उत्पादन के लिए विस्तारित सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह गुजरात के दामा में स्थापित जैविक खाद और बायोगैस संयंत्र को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह खिमाना, रतनपुरा-भीलडी, राधनपुर और थावर में स्थापित होने वाले 100 टन क्षमता के चार गोबर गैस संयंत्रों की आधारशिला भी रखेंगे। 

गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में होने वाले ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का प्रधानमंत्री उद्घाटन 20 अप्रैल सुबह 1030 बजे उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री दाहोद में उत्पादन इकाई में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। वह करीब 550 करोड़ रूपये की राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News