दावोस समिट में PM मोदी की स्पीच में आई रुकावट,  राहुल गांधी बोले- Teleprompter भी  नहीं झेल पाया झूठ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट को संबोधित किया था। इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने उन पर निशाना साधा है। दरअसल पीएम मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे. जो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं। इस पर राहुल गांधी ने तंज कसा और ट्वीट किया कि टेलीप्रॉम्पटर (Teleprompter) रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोल पाए।

 

राहुल ने ट्वीट किया, इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया। वहीं कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना। कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी World Economic Forum की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रूका। वहीं कुछ ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिससे पता चला है कि खामी Teleprompter में नहीं आई थी, बल्कि मैनेजिंग टीम ने पीएम से रुककर यह पूछने को कहा था कि सबको उनकी आवाज आ रही है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News