जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, कहीं ये बड़ी बातें

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 05:47 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को उज्जवल भविष्य का भरोसा दिलाया और साथ ही जम्मू-कश्मीर के विकास में योगदान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्था में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया।
PunjabKesari
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म
  • अनुच्छेद 370 से मुक्त करने का पूरे देश ने ऐतिहासिक फैसला लिया है
  • प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद कुछ समय तक वहां सीधे केंद्र का शासन होगा
  • जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बाद राज्य में विकास के कामों में तेजी आयी  
  • भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, राज्य में शांति और विकास हुआ है
  • लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश रहेगा लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह व्यवस्था नहीं रहेगी और उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया 
  • विधायक चुने जाएंगे और आपका अपना विधानसभा होगा
  • अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान होता था, इसकी कहीं चर्चा ही नहीं होती थी
  • आतंकवाद, अलगाववाद तथा परिवारवाद पनप रहा था और पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार की चपेट में थी
  • पाकिस्तान इसे हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है
  • लद्दाख को विकास की नयी गति मिलेगी, चौमुखी विकास होगा
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में नये युग की शुरुआत होगी
  • दशकों के पारिवारवाद से जम्मू- कश्मीर को मुक्ति मिलेगी और वहां के युवाओं को नयी व्यवस्था में नेतृत्व का मौका मिलेगा
  • अनुच्छेद 370 बीते दिनों की बात हो गयी है। यह इतिहास की बात हो गयी 
  • जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख जल्द ही इस अनुच्छेद के नकारात्मक प्रभाव से बाहर निकलेंगे
  • जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी अब सभी लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए रोजगार के लिए नये अवसर पैदा होंगे
  • युवाओं को रोजगार के लिए विशेष भर्ती अभियान, सेना और अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस में भर्ती किए जाएंगे
  • पहले योजनाएं सिर्फ कागजों पर होती थीं और विकास कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाता था
  • कर्मचारियों को अन्य केंद्रशासित प्रदेशों के कर्मचारियों की तरह एलटीसी आदि सुविधाओं का लाभ मिलेगा
  • अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा
  • जम्मू कश्मीर में लोगों को ईद मनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
  • शांति बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ जरूरी कदम उठाये गये हैं


गौरतलब है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला किया। सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसमें यह भी जोड़ा गया है कि हालात सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने पर राज्य का दर्जा मिल जाएगा। लेकिन लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा।
PunjabKesari
ईद मनाने में नहीं होगी कोई परेशानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों को ईद मनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि ईद का त्योहार निकट आ रहा है। सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि जम्मू कश्मीर में लोगों को ईद मनाने में कोई परेशानी न हो।
PunjabKesari
जम्मू कश्मीर के जो लोग राज्य से बाहर रहते हैं उन्हें ईद मनाने के लिए वहां जाने में भी सरकार मदद करेगी। मोदी ने कहा कि वहां शांति बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ जरूरी कदम उठाये गये हैं। कुछ लोग वहां माहौल बिगाड़ना चाहते थे। धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। गौरतलब है कि ईद का त्योहरा 12 अगस्त को है। 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News