FD के घटते ब्याज दर पर भड़के राहुल गांधी, कहा- पीएम मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने आपकी कमाई को ध्वस्त कर दिया

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मुद्रास्फीति दर और घटते फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर कहा कि पीएम मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।

राहुल गांधी ने मुद्रास्फीति दर और फिक्स्ड डिपॉजिट रेट की तुलना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'मुद्रास्फीति दर 6.59 फीसदी हो गई है, जबकि एफडी ब्याज दर घटकर पांच फीसदी पर पहुंच गया है। अपने खातों में 15 लाख जमा करना भूल ही जाइए, क्योंकि पीएम मोदी ने अपने मास्टरस्ट्रोक ने आपको मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।' राहुल गांधी ने बताया कि वर्ष 2022 में दो लाख रुपए फिक्स करने पर मिलते हैं, जबकि वर्ष 2012 में इससी कहीं ज्यादा 19, 152 रुपए मिलते थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसे जनधन लूट योजना करार दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News