PM मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक, बजट से पहले कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट से पहले रविवार को यहां केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। संसद में एक फरवरी को पेश किया जाने वाला केंद्रीय बजट 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा।

 

इस साल (2023) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बजट पर पहली बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हुई है और इसके शाम को समाप्त होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि कई मंत्रालयों के कामकाज और नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नीतिगत पहलों की समीक्षा और चर्चा की जाएगी। यह बैठक मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच और इस साल नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News