दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर पीएम मोदी ने की देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए माता महागौरी के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन तेज और ओज से परिपूर्ण हो। मोदी ने कहा कि महाष्टमी के विशेष अवसर सभी को बधाई। मैं मां दुर्गा से सभी के जीवन में खुशी, बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं।


पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि नवरात्रि में आज के दिन दुर्गाष्टमी की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की विधि-विधान से पूजा होती है। मेरी कामना है कि माता महागौरी के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन तेज और ओज से परिपूर्ण हो। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी जारी की है। 

PunjabKesari
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के शुरुआत पर उन्होंने लिखा था कि नवरात्र’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें। जय माता दी!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News