पहली बार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति का यही हुआ है विलय

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इसको लेकर थोड़ी देर में यहां के राजपथ पर मुख्य समारोह शुरू होगा। कोरोना वायरस और धुंध के कारण पहली बार राजपथ पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के समय में परिवर्तन किया गया है। अभी तक यह समारोह पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होते आ रहा था, लेकिन इस बार इसका समय बदलकर सुबह 10.30 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही इस समारोह में covid-19 की वजह से लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान शामिल नहीं हो रहा है।

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे और वहां स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते थे। यह परंपरा 1972 से चली आ रही थी, लेकिन इस साल इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति का विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति में कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News