ट्विटर पर बोले PM मोदी, कोरोना संकट के दौर में भी मेरे खिलाफ खुराफात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके समर्थन में लोग पांच मिनट खड़े होने के बजाय कर गरीब परिवार की मदद करें तो इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह बात कहीं। उन्होंने लोगों की उस मुहिम का जिक्र किया कि पांच मिनट खड़े होकर नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाय। उन्होंने पहली नजर में इसे विवादों में घसीटने का कोई खुराफात बताया है।  इस संबंध में पीएम मोदी ने आज दो ट्वीट किया है।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा- 'मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।'


वहीं पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा-'हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News