प्रियंका ने की PM मोदी से अपील- किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लें और मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दें

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिखों के बड़े त्योहार गुरूपर्व पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर किसानों को एक बड़ा तोहफा  दिया।  वहीं इस मामले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे देशभर में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लें और मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दें।

प्रियंका गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि पत्र में उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है कि वह व्यक्ति जिसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी, वह केंद्र गृह राज्यमंत्री का बेटा है और राजनीतिक दबाव के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने न्याय को दबाने की कोशिश की, परिवार को न्याय चाहिए और अगर वह मंत्री बने रहेंगे तो न्याय नहीं मिल पाएगा।

इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को लखनऊ में डीजीपी और आईजी सम्मेलन में भाग नहीं लेना चाहिए। अगर वह किसानों को लेकर सच में चिंतित हैं तो उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए जिनका बेटा लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, जिसे लेकर पिछले साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News