नया साल शुरू होने से पहले PM मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी। राष्‍ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। राष्‍ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि जैसा कि साल 2020 खत्म होने की ओर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी। दोनों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों के बेहतर भविष्‍य की कामना की।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच और किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। बता दें कि प्रधानमंत्री जब किसी अंतर्राष्ट्रीय दौरे से वापस लौटते हैं तो राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी देते हैं। घरेलू मुद्दों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी अक्सर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकातें होती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News