पृथ्वी दिवस पर पीएम मोदी का संदेश, कहा- चलिए एक स्वच्छ और स्वस्थ ग्रह बनाते हैं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर धरती मां का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों से पृथ्वी को स्वच्छ, स्वस्थ तथा और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेने के लिए कहा। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर हम सभी हमारी देखभाल और करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने लिखा कि चलिए एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा और अधिक समृद्ध ग्रह बनाने की ओर काम करने का संकल्प लें। 

PunjabKesari

मोदी ने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे सभी लोगों का आभार। बता दें कि पर्यावरण संरक्षण को समर्थन देने के लिए हर साल 22 अप्रैल को 'अर्थ डे' मनाया जाता है। हर साल इस दिवस को मनाने के लिए एक विशेष थीम होती है। इस बार 'अर्थ डे' 2020 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन (जलवायु कार्रवाई) है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News