डेनमार्क की महारानी से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 02:00 AM (IST)

कोपेनहेगन/नई दिल्लीः डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने मंगलवार रात कोपेनहेगन के ऐतिहासिक अमलीनबोर्ग पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 50 वर्ष का शासन काल पूरा करने पर बधाई दी। महारानी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए भोजन का भी आयोजन किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हाल के वर्षों में भारत-डेनमार्क संबंधों में बढ़ती गति, विशेष रूप से हरित सामरिक भागीदारी के बारे में जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में डेनमार्क शाही परिवार की भूमिका की भी सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News