वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी ने की मुलाकात, RSS ने किया ‘वेलकम’

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इटली के वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इस बैठक से देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी सरकार के प्रमुख दुनिया में मौजूदा सभ्य समाज में किसी से मिलते हैं तो इसमें गलत क्या है? हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम' में भरोसा करते हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।'' वह संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। होसबाले ने कहा, ‘‘प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री दूसरे देशों के प्रमुखों से मिल रहे हैं और हमारे देश की प्रतिष्ठा बढ़ा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News