पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्रियों और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर और कोंडोलीजा राइस, पूर्व रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के सात मुलाकात की।

हेनरी किसिंजर ने सोमवार को भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर कहा था कि दोनों देशों के बीच संबंधों की जड़ें 1971 के बांग्लादेश संकट से जुड़ी हुई हैं। इसके बाद दोनों देशों ने कई मुद्दों पर विपरीत विचार होने के बावजूद सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे मुख्य मुद्दों पर एक जैसा दृष्टिकोण बनाया।

भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी मंच पर किसिंजर ने कहा था कि बांग्लादेश संकट दोनों देशों को टकराव के रास्ते पर ले आया था। 1971 में इस संकट को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ। बांग्लादेश (युद्ध से पहले पूर्वी पाकिस्तान) में मौजूद अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिसंबर 1971 में अमेरिकी नौसेना का सातवां बेड़ा बंगाल की खाड़ी में भेजा गया था, जिससे भारत को खतरा महसूस हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News