corona:46 जिलों के DM से बोले PM मोदी, ऑक्सीजन-दवाओं की कालाबाजारी के खिलाफ लें एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मंगलवार को राज्य और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ कोरोना के दौरान उनके अनुभवों के बारे में संवाद करते हुए कहा कि अगर आपका एक जिला कोरोना से जीतता है तो यह पूरे देश की जीत होगी क्योंकि इससे दूसरों को सीखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की भी है। 46 जिलों के जिलाधिकारियों से पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें क्योंकि इससे काफी हद तक कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग अपने जिलों को कोरोना मुक्त करिए और गांवों में भी जागरूकता फैलाएं। इस दौरान पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से ऑक्सीजन और कोरोना दवाओं की कालाबाजारी कर रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को भी कहा। प्रधानंत्री ने कहा कि कई अधिकारियों ने अपने जिलों में खुद से कई बड़े फैसले लिए जिसका सकारात्मक असर दिख रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि इस संवाद में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारियों ने भाग लिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News