मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर सिर्फ काम पर हो ध्यान.... नए मंत्रियों काे पीएम मोदी का मंत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 08:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद यानि वीरवार को मंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जहां एक तरफ पीएम ने सैर सपाटे पर निकल रहे लोगों की लापरवाही को लेकर चिंता जताई तो वहीं दूसरी तरफ  नए मंत्रियों को गैरजरूरी बयानबाजी से बचने और अपनी सारी ऊर्जा मंत्रालय के काम में लगाने की सीख दी।

PunjabKesari

मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि केवल मंत्रियों का काम मायने रखता है और उन्हें मीडिया का आकर्षण पाने के दुष्चक्र में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए। इसके साथ ही मोदी ने नए मंत्रियों से कहा कि जो अब सरकार में नहीं हैं उन्होंने भी काफी योगदान दिया है और नए मंत्रियों को उनसे सीखना चाहिए।मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीख सकते हैं। 

PunjabKesari
सैर सपाटे पर निकल रहे लोगों को लेकर जताई चिंता

  • लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए
  • एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं जिससे महामारी से लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।
  • कुछ लोग बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किये बगैर दिखाई दे रहे हैं
  • महामारी के विरुद्ध भारत की लड़ाई पूरे जोर-शोर से जारी है
  • टीकाकरण अभियान और जांच की संख्या में भी वृद्धि हो रही है
  • ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए
  • लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए
  • सभी को याद रखना चाहिए कि कोविड-19 का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। 
  • कई अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 
  • वायरस में उत्परिवर्तन भी हो रहा है।


सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किये बगैर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महामारी के विरुद्ध भारत की लड़ाई पूरे जोर-शोर से जारी है तथा टीकाकरण अभियान और जांच की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। मोदी ने मंत्रियों से कहा कि लोगों में डर पैदा करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि जनता से सभी प्रकार की सावधानी बरतने का आग्रह करना चाहिए ताकि आने वाले समय में राष्ट्र इस महामारी के संकट से उबर सके। मोदी ने भीड़भाड़ वाली जगहों के चित्र और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि यह अच्छा दृश्य नहीं है और इससे हमारे भीतर “भय की अनुभूति” होनी चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News