PM ने किया स्वामी चिदभवानंद की ई-भगवद्गीता का लोकार्पण, बोले-यह हमें जीवन जीना सिखाती है

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को डिजिटल माध्‍यम से स्‍वामी चिदभवानंद की ई-भगवद्गीता का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब श्रीमद भगवद्गीता का जन्म हुआ उस समय संसार में संघर्ष और वीभत्स था। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग महसूस करते हैं कि आज, मानवता समान संघर्ष और चुनौतियों से गुजर रही है। दुनिया वैश्विक महामारी के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवद्गीता हमें जीवन जीना सिखाती है। जीवन का हर क्षण कैसे जीना है उसका पूरा सार भगवद्गीता में है।

PunjabKesari

बता दें कि इस समारोह का आयोजन स्वामी चिदभवानंद की भागवद्गीता की पांच लाख प्रतियों की बिक्री के अवसर पर किया गया है। स्‍वामी चिदभवानंद तमिलनाडु के तिरूचिरापल्‍ली स्थित श्री रामकृष्‍ण तपोवन आश्रम के संस्‍थापक हैं। उन्‍होंने साहित्‍य की विभ‍िन्‍न विधाओं में 186 पुस्‍तकें लिखी हैं। भगवद्गीता पर मीमांसा उनकी प्रमुख कृतियों में शामिल है। पीएमओ के बयान के मुताबिक तमिल भाषा में गीता पर उनकी टिप्पणी 1951 में और अंग्रेजी में 1965 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्‍तक का तेलुगू, उड़िया और जर्मन तथा जापानी भाषाओं में भी अनुवाद किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News