पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 09:16 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये नागपुर मेट्रो को हरी दिखायी।  प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के खापड़ी-सिताबल्दी के बीच के 13.5 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है क्योंकि खुद उन्होंने ही 2014 में इस मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया था। इससे नागपुर के लोगों को बेहतर , किफायती और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधन मिलेगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार नागपुर की जरूरतों को देखते हुए उसके विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इस परियोजना से रोजगार के अवसर तो बढेंगे ही शहर का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार वर्षों में देश भर में मेट्रो की 400 किलोमीटर लंबी लाइन चालू की गयी है। इसके अलावा 800 किलोमीटर लंबी लाइन के निर्माण कार्य चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए हाल ही में जारी एक राष्ट्र एक कार्ड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के चुनिंदा देशों में ही इस तरह का कार्ड जारी किया गया है। इससे लोगों को काफी आसानी तथा सुविधा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News