पीएम मोदी ने वडोदरा सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में एक सड़के हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की मदद दिए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं।
 

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'' उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।
 

ज्ञात हो कि वडोदरा शहर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News