PM मोदी ने इटली के पीएम मारियो ड्रैगी से की फोन पर बात, अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 05:54 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम और क्षेत्र तथा विश्व पर इसके प्रभावों पर चर्चा की है। मोदी ने शुक्रवार को ड्रैगी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम और क्षेत्र तथा विश्व पर इसके प्रभावों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कल काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और फंसे हुए लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

उन्होंने अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम से उत्पन्न मानवीय संकट और दीर्घकालिक सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए जी20 देशों सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन जैसे जी20 एजेंडा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। इस संदर्भ में, उन्होंने सीओपी-26 जैसे अन्य आगामी बहुपक्षीय कार्यक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से अफगानिस्तान की स्थिति पर संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News