PM मोदी ने कर्नाटक के नए सीएम बसवराज को दी बधाई, येदियुरप्पा की तारीफ की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कर्नाटक में वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है और निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के योगदान की भी सराहना की है। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए, बोम्मई जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा विधायी तथा प्रशासनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इनके सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

PunjabKesari

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के रूप में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बीएस येदियुरप्पा जी के पार्टी तथा राज्य के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने दशकों तक कठिन परिश्रम किया और कर्नाटक के सभी हिस्सों में जाकर लोगों के साथ तालमेल बनाया। समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की जाती है। बता दें कि येदियुरप्पा के इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री बनाए गए बसवराज बोम्मई ने आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News