PM मोदी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी बधाई, बोले- पंजाब के विकास के लिए मिलकर करेंगे काम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पंजाब के राज्यपाल बी एल पुरोहित ने भगवंत मान को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्मस्थली पर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी। पीएम मोदी ने मान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बधाई।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने लिखा कि पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। बता दें कि AAP के नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य वरिष्ठ नेता पीले रंग की पगड़ी पहनकर मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। AAP ने पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 में से 92 सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन एवं कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News