जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने जवानों संग राजौरी में मनाई दिवाली, 2 घंटे तक रहे साथ

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 08:13 PM (IST)

राजौरी (जम्मू): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर पहुंचकर LoC के पास जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक जवानों के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ बैठकर चाय पी। उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि पूरा देश आपके साथ है। इसके बाद पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच पीएम मोदी ने जवानों के साथ दीपावली मनाई व मिठाई खिलाई।
PunjabKesari
बता दें कि पीएम मोदी दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ हर साल दिवाली मनाते हैं और इस बार भी उन्होंने यह पंरपरा कायम रखी। पीएम मोदी जब से सत्ता में आए हैं वे दिवाली पर जवानों के साथ होते हैं उनसे बातचीत कर साथ में इस त्यौहार को मनाते हैं।

PunjabKesari

जवानों के साथ खास जुड़ाव

  • 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी।
  • 2015 में उन्होंने दिवाली के अवसर पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था।
  • 2016 में मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय गुजारा था।
  • 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
  • 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था।
    PunjabKesari
  • PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News