World Most Popular Leader: PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, इन बड़े नेताओं को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं। इस क्रम में उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल डिसीजन इंटैलीजैंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (Global decision intelligence firm 'Morning Consult') द्वारा जारी सर्वे में पीएम मोदी को 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 55 फीसदी, स्विट्रजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट ने 53 फीसदी, ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने 49, बैल्जियम के एलैक्जेंडर डि क्रू ने 39, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने 39 और स्पेन के पेड्रो सांचेज ने 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।

PunjabKesari

ताजा अप्रूवल रेटिंग इसी साल 22 से 28 मार्च के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। मॉर्निंग कंसल्ट का दावा है कि वह हर रोज वैश्विक स्तर पर 20 हजार इंटरव्यू लेती है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट के पिछले सर्वे में पीएम मोदी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर थे। 

PunjabKesari

सर्वे में लोगों से ऑनलाइन पूछे सवाल

वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक हर देश में 7 दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ इस सर्वे को अंजाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सर्वे के लिए अमरीका में सैंपल साइज 45 हजार था, जबकि अन्य देशों में यह 500 से 5000 के बीच था।

PunjabKesari

सर्वे में शामिल सभी लोगों के इंटरव्यू ऑनलाइन लिए गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट ने बताया कि भारत में सैंपल में लिटरेट पॉपुलेशन का सैंपल शामिल किया गया है। जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News