PM मोदी ने देशवासियों से की अपील, कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग करें

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सरकार की मदद के लिए आगे आयें और विशेष रूप से गठित निधि में स्वेच्छा से अंशदान करें। मोदी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए यह अपील करते हुए कहा,‘‘देशभर से लोगों ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति में राहत निधि' यानी पी एम केयर्स फंड का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।''

PunjabKesari
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है।'' उन्होंने कहा है कि यह फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर शोध को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है,‘‘ आइए, अपनी भावी पीढि़यों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।''

PunjabKesari
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि पार्टी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि (MPLADS) से एक-एक करोड़ रुपया कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई के लिए दान करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- सभी भाजपा सांसद Covid-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में मदद करने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपय केंद्रीय सहायता कोष में देंगे।
PunjabKesari
बता दें कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देश के लोग बड़ी संख्या में योगदान कर रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों ने कोरोना से लड़ने के लिए 33 करोड़ से अधिक राशि प्रधानमंत्री राहत फंड को दान की है। इसके अलावा, आनंद महिंद्रा ने साढ़े सात हजार वेंटिलेटर बनाने का ऐलान किया है। रतन टाटा ग्रुप ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 500 रुपए का ऐलान किया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News