पश्चिम बंगाल हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने हर मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए एक हादसे को लेकर दुख जताया और हर मृतक के परिजन के लिए दो लाख रुपए का ऐलान किया। 
PunjabKesari
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंगाल के बीरभूम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर मंगलवार दोपहर एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में आठ महिला खेतिहर मजदूरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घटना रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुई जब लोगों से भरा ऑटो रिक्शा और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक दुखद हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। घायलों के लिए प्रार्थना।'' मोदी ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News