नड्डा बोले- अनाज से लेकर कोरोना वैक्सीन तक दी मुफ्त, PM मोदी ने हमेशा राष्ट्र के लिए किया काम

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्षी दलों पर विकास संबंधी सरकार के एजेंडे में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने सिर्फ ‘राजनीतिक संकेतकों' को ही नहीं, बल्कि ‘सामाजिक संकेतकों' को ध्यान में रखकर राष्ट्र के लिए काम किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में दिए अपने संबोधन में नड्डा ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराए जाने समेत कई कल्याणकारी योजनाओं और टीकाकरण अभियान का हवाला दिया तथा जोर देकर कहा कि भाजपा ने राजनीति की परिभाषा बदलने के लिए काम किया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पदाधिकारियों की बैठक के जरिए अगले कुछ महीनों के लिए पार्टी का एजेंडा सामने रखा जाएगा। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भाजपा के संगठन के नेताओं के साथ पिछले कुछ महीनों के दौरान किए गए गहन विचार-विमर्श की पृष्ठभूमि में हुई है।

 

सिंह ने कहा कि भाजपा ने यह दिखाया कि एक पार्टी के सदस्य संगठन के लिए काम करने के साथ कैसे प्रासंगिक हो सकते हैं और समाज की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यों ने सिर्फ राजनीतिक संकेतकों को नहीं, बल्कि सामाजिक संकेतकों को भी ध्यान में रखकर राष्ट्र के लिए काम किया है। सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस नीचे की ओर गई क्योंकि उसने जमीनी मुद्दों को लेकर सक्रिय रहना छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News