टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के मुरीद हुए PM  मोदी, वीडियो शेयर कर लोगों से की खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के राष्ट्रीय सुद्ध स्मारक (National War Memorial) पर जाने के अनुभव पर एक ट्वीट शेयर किया और लोगों से इस स्मारक को देखने की अपील की। बत्रा ने स्मारक की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि देश को गौरवान्वित करना कैसा लगता है। लेकिन हमारे सैनिक जो गौरव लाते हैं, वह कहीं अधिक है।''

 

पीएम मोदी ने उनके ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ''भारत के गौरव और खेल चैंपियन मनिका बत्रा ने अचानक राष्ट्रीय युद्ध  स्मारक जाने के अपने अनुभव को साझा किया। मैं आप सबसे भी स्मारक देखने का अनुरोध करता हूं।'' बता दें कि टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के वायुसेना के योद्धा निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया, जिन्होंने ऐतिहासिक युद्ध के दौरान अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया था।

 

टेबल टेनिस खिलाड़ी ने स्मारक में ‘परम योद्धा स्थल' नामक वीरता गैलरी में अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां परम वीर चक्र के कुल 21 विजेताओं के बीच वायु सेना के युद्ध नायकों की प्रतिमा स्थापित है। ओलंपियन ने कहा, ‘‘युद्ध के बारे में स्मारक पर अंकित उद्धरण और हमारे सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है। एक भारतीय के रूप में, मेरा दिल आज कृतज्ञता और गर्व से भर गया है।''

 

मणिका बत्रा ने अद्वितीय सौवेनीर आउटलेट‘स्मरिका'को भी देखा, जो वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है और स्मारक में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। मनिका बत्रा पिछले साल आयोजित टोक्यो ओलंपिक के दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं। टोक्यो ओलंपिक में मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके विरोध में मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News