अफगानिस्तान से लौटने के बाद सिखों ने PM मोदी को सुनाई आपबीती, बोले- 'वह हमारा धर्म बदलवाना चाहते थे'

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:38 PM (IST)

नेशनल  डेस्क: पिछले वर्ष अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में लौटने के बाद वहां से बच कर हिंदुस्तान आए सिखों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  इस दौरान  एक शख्स निदान सिंह ने उनको अपनी आपबीची भी सुनाई। उन्होंने बताया कि तालिबानियों ने उन्हें गुरद्वारे में पकड़ लिया था तालिबानी हमें हिंदुस्तानी जासूस समझ रहे थे और हमारा धर्मांतरण कराना चाहते थे।  उन्होंने कहा कि लेकिन हम पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया और हमें वहां से बचाया।
 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर इन अफगान सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।  इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने पीएम मोदी से मिलकर अफगानी नागरिकों की मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।  
 

वहीं इस दौरान अफगान सिख-हिंदुओं ने पीएम मोदी से कुछ मांगे भी सामने रखी जिसमें से उन्होंने  नागरिकता और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया, वीजा, आवासीय परमिट और निकास परमिट की  गुजारिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News