प्रधानमंत्री ने प्रख्यात कन्नड़ साहित्यकार चेन्नावीरा कानवी के निधन पर जताया शोक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रख्यात साहित्यकार चेन्नावीरा कानवी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनकी कविताओं और लेखन ने दशकों तक कन्नड़ साहित्य को समृद्ध किया। कानवी का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और उन्हें वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। उनके पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने धारवाड़ के एसडीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "श्री चेन्नावीरा कानवी की कविताओं और लेखन ने दशकों तक कन्नड़ साहित्य को समृद्ध किया। उनके निधन से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।" 

कानवी का जन्म 29 जून 1928 को गडग जिले के होमबल गांव में हुआ था। उनके पिता सक्करप्पा एक शिक्षक थे और मां पार्वतवा एक गृहिणी थीं। चेन्नावीरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए वह धारवाड़ गए। चेन्नावीरा ने 15 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं जिनमें कविताओं का संकलन, निबंधों का संग्रह और अन्य पुस्तकें शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News