प्रधानमंत्री ने प्रख्यात कन्नड़ साहित्यकार चेन्नावीरा कानवी के निधन पर जताया शोक
punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रख्यात साहित्यकार चेन्नावीरा कानवी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनकी कविताओं और लेखन ने दशकों तक कन्नड़ साहित्य को समृद्ध किया। कानवी का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और उन्हें वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। उनके पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने धारवाड़ के एसडीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "श्री चेन्नावीरा कानवी की कविताओं और लेखन ने दशकों तक कन्नड़ साहित्य को समृद्ध किया। उनके निधन से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"
कानवी का जन्म 29 जून 1928 को गडग जिले के होमबल गांव में हुआ था। उनके पिता सक्करप्पा एक शिक्षक थे और मां पार्वतवा एक गृहिणी थीं। चेन्नावीरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए वह धारवाड़ गए। चेन्नावीरा ने 15 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं जिनमें कविताओं का संकलन, निबंधों का संग्रह और अन्य पुस्तकें शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए अपने सांसदों और विधायकों की बुलाई बैठक