बॉर्डर वेल्फेयर आर्गेनाईजेशन ने चलाया पौधारोपण अभियान

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 06:58 PM (IST)

साम्बा : बॉर्डर वेल्फेयर ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आज रामगढ़ ब्लॉक के गांव चक सलारियाँ व आसपास के गांवों में पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन अनिवाश चौधरी के नेतृत्व में इस अवसर पर छायादार, फल और फूलों वाले पौधे लगाए गए। गांव के युवा सदस्यों के साथ मिलकर करीब 100  से अधिक पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लिया गया। अविनाश चौधरी ने अपने जन्मदिवस के मौके पर पौधे लगाने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल आदि सूखा राशन भी वितरित किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह कमस एक पौधा जरूर लगाएं ताकि हम अपने आने वाले कल को सुरक्षित बना सकें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News